केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के चलते पलायन करने वालों के लिए जरी किये दिशा निर्देश

महामारी कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने पुरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया हुआ है ,शनिवार को लॉकडाउन के चौथे दिन देशभर में मजदूरों के अपने घरो की और पलायन इस लॉकडाउन में एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आने लगी, जिससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई कदम उठाए हैं। इस वक़्त पलायन करने वालो से दिल्ली-एनसीआर का हाल सबसे ज्यादा बुरा है,यहाँ से अपने घर के लिए हजारों की संख्या में निकल पड़े हैं,आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे पर शनिवार शाम पलायन करने वाले की भारी भीड़ देखने को मिली , और बंद के चलते भरी बदइंतजामी का माहौल नजर आया। राज्य और केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की इस अवधि के चलते प्रवासी कामगारों को सहायता उपलब्‍ध कराने की बात कही है,पलायन के चलते गृह मंत्रालय ने राज्‍य सरकारों को निर्देश दिए है की सभी राजमार्गों के समीप क्षेत्रों में इन लोगो के लिए राहत शिविर लगाए, जिसे अपने राज्‍यों को लौट रहे कामगारों को भोजन और आश्रय और चिकित्सा उपलब्‍ध करवाई जा सके। गृह मंत्रालय ने राज्‍य सरकारों को निर्देश दिए है की राजमार्गों से गुजर रहे लोगों को राहत शिविर लगा कर रा‍हत शिविरों में रहना सुनिश्चित करने और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को लाउडस्‍पीकर, प्रौद्योगिकी, स्‍वयंसेवियों और गैर सरकारी संगठनों आदि की मदद से आम जनता में सटीक सूचना पहुंचाने के भी निर्देश दिए है, जिससे आम जनता को इस संकट के समय में जागरुक रखा जा सके। पलायन करने वाले लोगो में किसी भी तरह का संक्रमण दिखें, तो उसको अलग रखा जाए और अस्पताल में भर्ती करवा आकर मेडिकल जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा।

अन्य समाचार