जब ट्विंकल खन्ना ने अक्षय से पूछा- क्या सच में दान करोगे 25 करोड़

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में साथ देने के लिए कई मशहूर हस्तियां सामने आ रही हैं. इनमें एक नाम बॉलीवुड के दिग्गज खिलाड़ी अक्षय कुमार का भी है. अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 25 करोड़ की मदद का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर सभी लोग अक्षय की इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. इस लिस्ट में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मौजूगद है. दरअसल ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने अक्षय से पूछा कि क्या वह सच में 25 करोड़ रुपए मदद के लिए देंगे तो उनका क्या रिएक्शन था. इसी के साथ ट्विंकल ने कहा है कि उन्हें अक्षय पर गर्व है.

ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करते हुए कहा, ' ये शख्स मुझे गर्व महसूस करवाता है. जब मैंने इनसे पूछा कि क्या वह इतनी बड़ी रकम फंड में देने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने बस इतना कहा कि 'जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास कुछ नहीं था अब मैं उस स्थिति में हूं कि उन लोगों के लिए कुछ कर सकूं जिनके पास कुछ नहीं है.''
The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, ' I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.' https://t.co/R9hEin8KF1
: लॉकडाउन वीडियो के लिए रैपर बनें वरुण धवन, कोरोना से जंग को दिए 55 लाख
बता दें, इससे पहले शनिवार को अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'यह वह समय है जब यह सब हमारे लोगों का जीवन है हमें कुछ भी करने की जरूरत है. मैंने अपनी बचत से पीएम मोदी जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान कर रहा हूं. चलो जान बचाते हैं, जान है तो जहान है.'
: बीतें सालों में काफी कुछ बदला, नहीं बदला तो तापसी का यह अंदाज
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस पहल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग अक्षय के इस फैसले पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारे मदद के लिये आगे आ चुके हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी वायरल भी हुआ था. वीडियो में अक्षय ने लॉकडाउन (Lockdown) नहीं मानने वोलों की जमकर क्लास लगाई थी.
function ytI6WQPjEr_wg(){var p = new YT.Player("div_I6WQPjEr-wg", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "I6WQPjEr-wg"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytI6WQPjEr_wg");

अन्य समाचार