"कोरोना" के कारण फैले प्रकोप में सरकार की मदद के लिए BCCI ने दिए 51 करोड़ का फण्ड, अध्यक्ष "गांगुली" की हो रही तारीफ ?

कोरोना के साथ चल रही लड़ाई में सरकार की मदद करने के लिए बीसीसीआई ने 51 करोड़ की रकम दान किए हैं, जानिए बड़ी खबर ?

इस समय पूरा देश देखा जाए तो कोरोनावायरस कि माहवारी से लड़ाई कर रहा है आपको बता दें कि अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 51 करोड़ रुपए दान में देने का ऐलान कर दिया है ,बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने और सचिव जय शाह ने इसका ऐलान कर दिया हैं।
सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि," बीसीसीआई और उससे जुड़े राज्य के संघो ने आपदा स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिकता सहायता के लिए 51 करोड़ रुपए की मदद की हैं।"
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि,"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एकजुटता के साथ हम खड़े हैं, मुश्किल हालातों में BCCI और अन्य संघो ने मिलकर 51 करोड़ रुपए मदद के तौर पर दिये हैं, इस मदद के बाद में बीसीसीआई की प्रशंसा सभी फैंस ने की हैं।
बीसीसीआई की बात करें तो इस वायरस के कारण आईपीएल स्थगित हो सकता है, 14 अप्रैल तक लॉक डाउनलोड हैं, अगर आईपीएल नहीं हो पाया तो बीसीसीआई को कम से कम 800 करोड रुपए तक का नुकसान हो सकता है।
भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो गौतम गंभीर ने 40 लाख ,सौरव गांगुली ने 50 लाख ,सचिन ने 50 लाख ,रैना ने 51 लाख का दान दिया हैं।

अन्य समाचार