भूषण कुमार ने दिखाया बड़ा दिल, कोरोना संकट से निपटने के लिए डोनेट किए 11 करोड

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आम आदमी से लेकर बॉलीवुड और उद्योगपति सब खुलकर सामने आ रहे हैं। शनिवार को पीएम मोदी द्वारा घोषित किए गए 'सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष' में एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार डोनेट कर रहे हैं। अक्षय कुमार, वरुण धवन ने पीएम केयर फंड में दान किया है।

Today, we are all at a really crucial stage & it’s extremely important to do all we can to help. I, along with my entire @TSeries family pledge to donate Rs. 11 crores to the PM-CARES Fund. We can & will fight this together, Jai Hind ??@PMOIndia @narendramodi #IndiaFightsCorona https://t.co/mBBhuVgW1t

अब म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने भी राहत का हाथ बढ़ाया है।
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। भूषण कुमार ने ट्वीट किया कि 'आज, हम सब एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि सभी मदद करें। मैं और टी सीरीज परिवार पीएम केयर फंड में 11 करोड़ की राशि दान करते हैं। हम मिलकर इससे लड़ सकते हैं। जय हिंद।'
In this hour of need, I pledge to donate Rs. 1 crore to the CM’s relief fund along with my family at @Tseries. Hope we all get through this difficult time soon. Stay home, stay safe. @CMOMaharashtra @OfficeofUT @AUThackeray #IndiaFightsCorona https://t.co/HbIuOKWL0C

इसके अलावा टी सीरीज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक करोड़ की राशि दी है। भूषण कुमार ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'जरूरत की इस घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में टी सीरीज एक करोड़ दान करता है। उम्मीद है हम इस मुश्किल वक्त से जल्द निकल जाएंगे। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।' अभिनेता अक्षय कुमार पहले ही 25 करोड़ रुपये देने का एलान कर चुके हैं।
We understand the importance of doing everything we can to help at this stage. I, along with my entire T-series family have pledged to donate Rs. 11 crores to the PM-CARES Fund and Rs. 1 crore to CM’s relief fund. Let us all come together and fight this as one country ?? Stay home, Stay safe, Jai Hind?? @narendramodi @cmomaharashtra_ @uddhavthackeray @adityathackeray @tseries.official #IndiaFightsCorona
A post shared by Bhushan Kumar (@bhushankumar) on Mar 28, 2020 at 10:41pm PDT

Getting to spend some quality time with Ruhaan these days. I hope all of you‘ll are taking necessary precautions and practising social distancing as it's the need of the hour. Please be safe and enjoy with your family and loved ones. #COVID19 #SocialDistancing #FamilyTime
A post shared by Bhushan Kumar (@bhushankumar) on Mar 19, 2020 at 2:26am PDT

उनके बाद वरुण धवन ने इस मुश्किल समय में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। वरुण ने 55 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस धनरााशि में उन्होंने 25 लाख रुपये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष और 30 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए हैं। कोरोना वायरस की वजह से देश के हालात बिगड़ रहे हैं।
Happy Birthday dear Tulsi .. Thank you for always having my back and being by my side. I hope your special day brings you abundance of happiness, love and good luck, you deserve it all ? God Bless! @tulsikumar15
A post shared by Bhushan Kumar (@bhushankumar) on Mar 15, 2020 at 12:20am PDT

ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)' के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कोष में लोगों से दान देने की अपील की।

अन्य समाचार