BIG BREAKING : बिहार में एक साथ मिला चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक साथ 4 मरीजों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. जानकारी के मुताबिक पटना के IGIMS अस्पताल में भर्ती 4 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. एक साथ 4 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

पूरे बिहार में कोरोना अब तेजी से अपने जद में लोगों को लेने लगा है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खबर के मुताबिक अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 से बढ़कर 15 हो गई है. बता दें कि शनिवार को भी एनएमसीएच में भर्ती 2 महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytDWnged7g5sY(){var p = new YT.Player("div_DWnged7g5sY", {height: document.getElementById("div_DWnged7g5sY").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_DWnged7g5sY").offsetWidth,videoId: "DWnged7g5sY"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytDWnged7g5sY");
वहीं, देशभर में जारी कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट के बीच बिहार के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर भी सामने आई है. पटना के एनएमसीएच में इलाजरत मरीजों में से कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की रिपोर्ट इलाज़ के बाद निगेटिव आई है. इन दोनों मरीजों में एक पटना सिटी के बटाऊकुआं का जबकि दूसरा पटना के ही फुलवारीशरीफ इलाके का रहने वाला है.
function ytX_ohPRvF_e8(){var p = new YT.Player("div_X-ohPRvF_e8", {height: document.getElementById("div_X-ohPRvF_e8").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_X-ohPRvF_e8").offsetWidth,videoId: "X-ohPRvF_e8"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytX_ohPRvF_e8");
इनमें से एक मरीज स्कॉटलैंड से आया था, जबकि दूसरा शख्‍स गुजरात के भावनगर से पटना पहुंचा था. एक सप्ताह के अंदर दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उनका इलाज़ किया जा रहा था. टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जहा डॉक्टरों ने प्रसन्नता जाहिर की है. वहीं, स्वास्थ्य महकमा ने भी संतोष जाहिर किया है. यह खबार बिहार के लोगों के लिए राहत देनेवाली है.

अन्य समाचार