कोरोना से लड़ाई में तीनों खान ने कितना किया डोनेट? प्रॉड्यूसर ने बताई सच्चाई

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में लोग अपने-अपने तरीके से सहयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी के केयर्स फंड की घोषणा के बाद कई बॉलीवुड सितारे सामने आए हैं और डोनेट किया है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि दी है। इसे बाद लेखिका शैफाली वैद्य ने ट्विटर पर तीनों खान पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि तीनों खान (सलमान, शाहरुख और आमिर खान) ने कितना डोनेट किया है। प्रॉड्यूसर निखिल द्विवेदी ने जवाब दिया है।
निखिल ने शेफाली के ट्वीट का जवाब दिया और कहा कि सलमान, शाहरुख और यहां तक कि अमिताभ बच्चन बेहद उदार हैं। उन्होंने लिखा, 'सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन साल भर काम करती है। एक बार, मुझे खुद पर संदेह हुआ। हाल के वर्षों में मुझे बारीकी से देखने का अवसर मिला और जिस तरह से पैसे खर्च किए गए, उसे देखकर मुझे अच्छा लगा। यह एक ईमानदारी से किया गया दान है। शाहरुख खान भी काफी खर्च करते हैं और अमिताभ बच्चन भी।'
SalmanKhan's BeingHuman foundation works round the year. Once, I myself was sceptical of it. In recent years I hd the opportunity of observing it closely& was pleasantly shockd at the kind of monies it spent. Its a sincere charity. SRK spends substantially too. So does MrBachchan https://t.co/369lOmb4EQ
— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi)
SalmanKhan's BeingHuman foundation works round the year. Once, I myself was sceptical of it. In recent years I hd the opportunity of observing it closely& was pleasantly shockd at the kind of monies it spent. Its a sincere charity. SRK spends substantially too. So does MrBachchan https://t.co/369lOmb4EQ

बता दें कि सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के सभी मजदूरों और उनके परिवार की दैनिक जरूरतों का खर्च उठाएंगे। दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने कई एसोसिएशंस से कहा है कि इंडस्ट्री में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों को लेकर सारा भुगतान उनकी तरफ से किया जाएगा।
शाहरुख ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह दिखाकर डोनेट नहीं करते हैं। उन्होंने कहा था कि मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। बहुत से लोग और मेरे दोस्त हमेशा मुझे कहते हैं कि मुझे कुछ लोगों को डोनेट करते समय तस्वीरें खिंचवानी चाहिए लेकिन मुझे इस पर विश्वास नहीं है। मुझे लगता है कि यह सब मुझे चुपचाप और शांति से करना चाहिए।
वहीं, आमिर खान पानी फाउंडेशन नामक एक एनजीओ के को-फाउंडर हैं, जो महाराष्ट्र के गांवों में पानी की कमी के मुद्दे को हल करने की दिशा में काम करता है।

अन्य समाचार