कोरोना के प्रकोप के बीच एक्ट्रेस दीया मिर्जा को सता रहा डर, सोसायटी के लोगों को वायरस से बचाने के लिए कर रही यह काम

अभिनेत्री दीया मिर्जा सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। कोरोना के प्रकोप के बीच उनकी सक्रियता काफी काबिलेतारीफ है। खास तौर दीया बुजुर्ग लोगों के लिए बहुत चिंतित हैं। वह बताती हैं, ''अपनी सोसायटी और आसपास के बुजुर्गों को अपनी ओर से सचेत करने के साथ ही उन्हें पूरा सहयोग भी दे रही हूं। अभी तो मेरा उद्देश्य यही है कि मेरे आसपास के और सोसायटी के लोग कोरोना की चपेट में न आए। यह काम आप अपने घर में रहकर भी कर सकते हैं।''

इस समय दीया एक वेब सीरीज और एक फिल्म में काम कर रही हैं। गत दिनों वह 'थप्पड़' में दिखाई दी थी, लेकिन उनकी तारीफ ज्यादातर बच्चों और पर्यावरण के लिए उनके काम के संदर्भ में होती है। वह इस काम को बड़ी कुशलता से कर रही हैं। वह कहती हैं, ''मुझे लगता है कि हर बच्चे का स्वच्छ जल, हवा और परिवेश पर मौलिक अधिकार है।
जिस तरह से प्रदूषण और जनसंख्या बढ़ रही है, जरा सोचिए तो उससे परिवेश को कितना नुकसान हो रहा है। मेरी जितनी क्षमता है, मैं उसके अनुरूप समाज के लिए कुछ करना चाहती हूं। मेरे प्रोडक्शन हाउस ने परिवेश की संचेनता को लेकर बहत सारे कन्टेंट तैयार किए हैं। यह फिल्म के तौर पर भी आ चुकी है, पर फिलहाल तो मेरा सारा ध्यान बुजुर्ग लोगों पर हैं।''

अन्य समाचार