कोराना वायरस: फिल्म और खेल से जुड़ी दिग्गज हस्तियों ने दिया दान, इन्होंने दिया सबसे ज्यादा

इंटरनेट डेस्क। कारोना वायरस जैसी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए बॉलीवुड और खेल से जुड़ी दिग्गज हस्तियां आगे आ रही हैं। इस डोनेशन के माध्यम से कोरोना से प्रभावित लोगों को जरूरी सामान की सप्लाई की जा सकेगी।


बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इसमें सबसे ज्यादा दान दिया है। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए पीएम रिलीफ फंड में जमा करवाए हैं। वहीं दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अभिनेता रजनीकांत ने डेली वेज वर्करों के लिए 50 लाख का डोनेशन देने की बात की है।
कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपए डोनेट किए वहीं ऋतिक रोशन ने बीएमसी कार्यकर्ताओं के लिए मास्क दान में दिए। ऋतिक रोशन ने इसके अलावा 20 लाख रुपए भी महाराष्ट्र सरकार को दान में दिए। वहीं प्रभास ने चार करोड़ रुपए का दान दिया।

महेश बाबू ने भी 1 करोड़ रुपए दान दिए हैं। वहीं खेल जगत से अभी तक सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी, पीवी सिंधु और हिमा दास के नाम सामने आए हैं। एथलीट हिमा दास ने असम सरकार को एक महीने की तनख्वाह दान की है।

अन्य समाचार