Zee Cine Award 2020: 'बदला' के लिए तापसी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल नोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में तापसी को जी सिने अवार्ड 2020 में फिल्म 'बदला' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम पर फिल्म 'बदला' के को-स्टार्स और ऑडियंस का शुक्रिया करते हुए बहुत ही इमोशनल नोट लिखा है.

तापसी ने लिखा कि वो शुक्रिया अदा करना चाहती हैं फिल्म के निर्माता सुनील खेत्रपाल का, जिन्होंने फिल्म में बिना लिंग का भेदभाव किए बिना और ये सोचे बिना कि वो बिना बड़े एक्टर को कोस्ट किए बहुत कुछ खो देंगे, उन्होंने मुझे फिल्म में रोल दिया. शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का धन्यवाद करते हुए तापसी ने कहा, "मैं उस स्टूडियो का धन्यवाद करना चाहती हूं जिसने यह सुनिश्चत किया कि इस अनकंवेंशनल फिल्म को भी अच्छी रिलीज़ मिले और यह ऑडियंस तक उसी तरह पहुंचे जैसे दूसरी फिल्में पहुंचती हैं."
देखिए NewsTop9 टीवी 9 भारतवर्ष पर रोज सुबह शाम 7 बजे
अपने को-एक्टर अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा करते हुए तापसी ने कहा कि मैं सबसे अच्छे को- स्टार का शुक्रिया करती हूं जिनके साथ काम करके मैं अपना बेस्ट दे पाती हूं और वह मेरे लिए बहुत खास हैं.
एक्ट्रेस ने निर्देशक सुजॉय घोष का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं उस व्यक्ति का शुक्रिया करती हूं, जो "बदला" को डायरेक्ट करने लिए बहुत देर से सहमत हुए, क्योंकि उनके लिए उनकी "दुर्गा" कभी ग्रे नहीं हो सकती थी. वह ये बेहतर तरीके से जानते हैं कि सिल्वर स्क्रीन पर कोई भी महिला कलाकार चमक कर कैसे सामने आएगी और वो ऐसा दिखाते आ रहे हैं.
आखिर में अपने नोट में तापसी ने कहा कि मैं उन सभी को धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने नैना सेठी को प्यार दिया, शायद वह (नैना) इस लायक नहीं थी पर ऐसा हुआ क्योंकि वह अपने जैसी एक ही थी और एक ही रहेगी.
The first one for #Badla For the producer who swapped the gender of the antagonist of the film without worrying about the fact he might lose the chance to cast a big hero in that role, thank you @sunirkheterpal For the studio who made sure the ‘unconventional film’ gets the perfect release and gets through to the audience rightfully @iamsrk @redchilliesent @_gauravverma For the bestest costar who brings out the best in me every time I share the screen with him, @amitabhbachchan you are truly special for me n my career! Last but not the least, For this mad man who was calling the shots #SujoyGhosh who took a LONG TIME to agree to direct #Badla coz for him his ‘Durga’ can never be grey. Least does he know he can make his women shine out in ANY PART they play on screen. For EVERYONE who gave ‘Naina Sethi’ the love she didn’t probably deserve being the nasty one, but still got it because she is and will be one of her kind for ever ! Thank you Zee Cine Awards ! #BestActress #Badla #ZeeCineAwards
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on Mar 29, 2020 at 4:27am PDT

देखिये #अड़ी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर शाम 6 बजे
Subscribe to us to always stay in touch with us and get the latest news about our company and all of our activities!
Powered by Veegam Software Ptv Ltd.

अन्य समाचार