कोरोना वायरस: इन 3 खिलाड़ियों की सैलरी से कटेंगे 1.86 करोड़ रुपये

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में सबकुछ ठप हो चुका है. खेल के मैदान भी सूने हो चुके हैं. सभी खिलाड़ी महामारी से बचने के लिए घर पर हैं और सभी प्रतियोगिताएं और टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं. अब कोरोना वायरस का असर खिलाड़ियों की जेब पर भी पड़ने वाला है. खबरों के मुताबिक कई क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर सकते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तो इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इंग्लिश मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने टॉप खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती कर सकती है.कटेगी इन तीन खिलाड़ियों की सैलरी! ब्रिटिश मीडिया में छपी रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड किसी भी तरह अपना पैसा बचाना चाहता है. दरअसल इंग्लैंड में मई तक सभी क्रिकेट प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं जिसकी वजह से बोर्ड को काफी नुकसान होने वाला है. खबरों के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने टॉप 3 खिलाड़ी कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) की सैलरी में कटौती कर सकता है. इन तीनों खिलाड़ियों की सैलरी से तकरीबन 2 लाख पाउंड यानि 1.86 करोड़ रुपये कट सकते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने दूसरे खिलाड़ियों जिन्हें सिर्फ टेस्ट या वनडे कॉन्ट्रैक्ट मिला है उनकी पूरी सैलरी दे दी है लेकिन अब कोरोना वायरस के चलते स्टोक्स, रूट और बटलर का वेतन कट सकता है. . इंग्लैंड की मौजूदा टीम में यही तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें तीनों फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट हासिल है. उसके 10 खिलाड़ियों के पास सिर्फ टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट है, वहीं 12 खिलाड़ियों को वनडे-टी20 का करार मिला हुआ है.बता दें बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोस बटलर को तो दोहरा झटका लगने वाला है क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी मोटा पैसा कमाते हैं लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से उसे रद्द किया जा सकता है. इस वजह से स्टोक्स और बटलर की जेब थोड़ी और ढीली रह सकती है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मुद्दे पर कहा, 'हम बस यही सोच रहे हैं कि किस तरह पैसे बचाए जाएं. इस समय हमें साथ रहने की जरूरत है और चीजों को बड़े तौर पर देखना जरूरी है.' IPL का ये सीजन होगा रद्द, अगले साल नहीं होगी बड़ी नीलामी! टीम में न चुने जाने पर भड़के उमेश यादव, चयनकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप

अन्य समाचार