जाफर ने चुनी ऑलटाइम आईपीएल टीम, धोनी को दी कप्तानी

नई दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज व घरेलू क्रिकेट के बादशाह वसीम जाफर (Wasim jaffer) ने इस वर्ष रणजी सीजन खत्म होने के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब वह बतौर बल्लेबाजी कोच किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ गए हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर बैठे-बैठे अपनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है. इसकी कप्तानी उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व व चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कैप्टन तथा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है.

ट्वीट कर चुनी टीम
वसीम जाफर ने ट्वीट कर अपनी टीम चुनी व बताया ककि उनकी टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों में विंडीज के दो क्रिस गेल व आंद्रे रसेल, जबकि अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान व श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा होंगे. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से जाफर ने इस टीम में अपने मुंबई के टीममेट्स सचिन तेंदुलकर को स्थान नहीं दी है. ये दोनों बहुत ज्यादा लंबे समय तक मुंबई से खेले हैं.
इन भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
वसीम जाफर ने क्रिस गेल के साथ रोहित शर्मा को ओपन करने की जिम्मेदारी दी है तो वहीं जगह पर सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए आएंगे, जबकि चौथे जगह पर उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा कैप्टन विराट कोहली को स्थान दी है. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी व आंद्रे रसेल के साथ मध्यक्रम में बिग हिट करने के लिए हार्दिक पांड्या होंगे. गेंदबाजी की कमान रविचंद्रन अश्विन, लसिथ मलिंगा व जसप्रीत बुमराह संभालेंगे व 12वें खिलाड़ी के रूप में रविंद्र जडेजा को स्थान दी गई है.

अन्य समाचार