पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर ने कहा- मैं रोहित शर्मा की तरह बनना चाहता हूं

नई दिल्ली: पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर हैदर अली का नाम बहुत कम लोगों ने सुना होगा लेकिन अभी से ही इस क्रिकेटर की तुलना बाबर आजम और विराट कोहली से होने लगी है. ऐसे में इस युवा क्रिकेटर ने अब रोहित शर्मा का नाम लिया है और कहा है कि वो आगे चलकर भारतीय ओपनर की तरह बनना चाहते हैं.

हैदर ने कहा, मेरे आइडल रोहित शर्मा हैं. उनकी मुझे सबसे अच्छी बात उनका स्ट्राइक रेट लगता है. मैं उनकी तरह गेम खेलना चाहता हूं. क्रिकेट पाकिस्तान के साथ हैदर अली ने ये सारी बातें एक वीडियो में कहीं.
हैदर दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तान के 9 सुपर लीग मुकाबले में 239 रन बनाए हैं. हैदर को उनके अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. पीएसएल में उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की. इन सब पारी के बाद ही उनकी तुलना विराट और बाबर से होने लगी थी.
रमीज राजा ने कहा है कि वो उनका प्रदर्शन शानदार है लेकिन उन्हें अपनी बल्लेबाजी में और सुधार करने की जरूरत है. उनके शॉट्स काफी अच्छे होते हैं. राजा ने कहा कि उन्हें बाबर आजम और विराट कोहली को फॉलो करना होगा.
हैदर ने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 645 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 49.61 का रहा है.

अन्य समाचार