ऑस्ट्रेलिया ने चुनी तीनों फॉर्मेट की बेस्ट टीम, इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

साल 2018 खत्म हो चुका था और 2019 का आगमन भी हो चुका था। साल 2018 भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा साल रहा था, जिसमें भारतीय टीम ने एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है। आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 की टी-20, वनडे और टेस्ट की बेस्ट टीम चुनी है। जिसमें कई धुरंधरों को शामिल किया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 की टी-20 टीम में एकमात्र भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल किया है। टी-20 का कप्तान एरोन फिंच को बनाया है। आइए देखते हैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई साल 2018 की बेस्ट टी-20 टीम।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम ऑफ द ईयर
कॉलिन मुनरो, एरोन फिंच (कप्तान), एबी, डिविलियर्स, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, आंद्रे रसेल, डेनियल क्रिस्टियन, राशिद खान, जोफरा आर्चर, वाहब रियाज़, इमरान ताहिर।
टी-20 टीम के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 की वनडे की बेस्ट टीम चुनी है। जिसमें उन्होंने 4 भारतीय खिलाडियों को शामिल किया है। जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम ऑफ द ईयर
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, राशिद खान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान।
वनडे टीम के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है, जिसमें 2 भारतीय खिलाडियों को भी शामिल किया गया है। इसमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। इसमें केन विलियमसन को टेस्ट का कप्तान बनाया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
केन विलियम्सन (कप्तान), विराट कोहली, कुशल मेंडिस, टॉम लाथम, एबी डिविलियर्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, कगिसो रबाडा, नाथन लायन, मोहम्मद अब्बास और जसप्रीत बुमराह।

अन्य समाचार