पाकिस्तान के इस युवा बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को बताया अपना आदर्श

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान कहा, मेरे आइडल रोहित शर्मा हैं। उनकी सबसे अच्छी चीज है स्ट्राइक रेट जिससे वो बल्लेबाजी करते हैं। मैं भी अपने खेल में ऐसा ही करना चाहता हूं।


लाहौर। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपना आदर्श बताया है। हैदर अली ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान कहा, 'मेरे आइडल रोहित शर्मा हैं। उनकी सबसे अच्छी चीज है स्ट्राइक रेट जिससे वो बल्लेबाजी करते हैं। मैं भी अपने खेल में ऐसा ही करना चाहता हूं।"
बता दें कि हाल ही में हैदर अली ने कहा था कि उनकी तुलना बाबर आज़म से की जाए लेकिन विराट कोहली से नहीं। हैदर ने कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन पाकिस्तान के बाबर आज़म के पास उनसे ज्यादा अच्छे शॉट्स हैं और वो बाबर जैसा अच्छे शॉट लगाने वाले बल्लेबाज कहलाना पसंद करेंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग से चर्चा में आए हैदर अली ने इस लीग में 9 मैचों में 239 रन बनाए थे। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व ओपनर रमीज राजा ने हैदर को बाबर आजम और विराट कोहली जितना ही प्रतिभाशाली बताते हुए कहा कि था इस बल्लेबाज में बहुत टैलेंट है और पीएसएल के पहले सेशन में उसने अपने लिए काफी नाम कमाया है। हालांकि हैदर को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और उनका आइडल ऑर्डर नंबर तीन है।

अन्य समाचार