Coronavirus LIVE: दुनियाभर में 10 लाख का आंकड़ा पार, ट्रंप बोले- अमेरिका को चुकानी होगी कीमत

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) वैश्विक महामारी के कारण अब संक्रमित लोगों की संख्या दस लाख के पार हो गई है. वहीं 45 हजार से ज्यादा लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं भारत में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 2543 पहुंच गया है. इसमें से 191 लोग ठीक हो चुके हैं यानी ऐक्टिव केस 2280 हैं. अब तक 72 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है.
कोरोना के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है, जिसका आज 10वां दिन है. Covid-19 और देश में लगाए गए लॉकडाउन से जुड़ी हर अपडेट यहां
Coronavirus Live Updates:

- Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 3, 2020

- ANI (@ANI) April 3, 2020

अन्य समाचार