शराब नहीं मिली पीने को तो पी गए पेंट और वार्निश, 3 की मौत.

06 Apr, 2020 02:54 PM | Saroj Kumar 2757

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में तीन लोगों की मौत हो गई है और ये मौत कोरोना के कारण नहीं बल्कि शराब नहीं मिलने के कारण हुई है. दरअसल कोरोना के कारण हुई देशव्यापी लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें भी बंद की गई हैं और मरने वाले तीनों शराब पीने के आदी थे. जब उन्हें शराब नहीं मिली तो उन्होंने वार्निश और पेंट पी लिया.
रविवार को मरने वाले तीन लोगो, जिनकी पहचान शिवशंकर, प्रदीप और शिवारमन के रूप में की गई है. वार्निश और पेंट पीने के बाद उन्हें उल्टी शुरू हो गई. गंभीर हालत उन्हें चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तीनों की एक-एक करके मौत हो गई.


 

अन्य समाचार