कोरोना के संदिग्ध की सेवा में पांच एंबुलेंस तैनात

मधेपुरा। कोरोना के संदिग्ध मरीजों को लाने व ले जाने के लिए पांच एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। इसके अलावा अन्य एंबुलेंस से ली जा रही कोरोना संबंधित कार्य को बंद कर सभी एंबुलेंस को सामान्य मरीजों को लाने व ले जाने के कार्य में लगाने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी किया गया है। जानकारी हो कि जिले में पांच एंबुलेंस को सिर्फ संदिग्ध कोरोना मरीजों को लाने व ले जाने के कार्य में लगाया गया है। उन सभी एम्बुलेंस से कोई अन्य कार्य नही लिया जा रहा है। सदर अस्पताल सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस से भी स्वास्थ्य विभाग वैसे मरीजों को घर भेजने का काम कर रहा था। जो कोरोना की जांच करवाने अस्पताल आ रहा था और जांच में कोई लक्षण नही मिल रहा था। राज्य स्वस्थ्य समिति को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सिविल सर्जन को पत्र लिख निर्देश दिया कि अस्पताल के एम्बुलेंस को सिर्फ गर्भवती महिला,सड़क दुर्घटना में जख्मी,गंभीर रूप से बीमार मरीज को लाने एवं ले जाने में उपयोग किया जाय।अन्य कार्य के लिए आरबीएसके,प्रतिरक्षण या स्वास्थ्य विभाग में उपयोग हो रहे अन्य वाहनों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य कार्यो में उपयोग किया जाय। एंबुलेंस को सिर्फ मरीजों को लाने व ले जाने हेतु रिजर्व रखा जाय।

एडीएम की जांच में बेपर्दा हुआ मेडिकल कॉलेज यह भी पढ़ें
राज्य स्वास्थ्य समिति से एंबुलेंस संबंधी आवश्यक निर्देश प्राप्त होने के बाद सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पत्र भेज एम्बुलेंस उपयोग संबंधी दिशा निर्देश दे दिया गया है। -सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, मधेपुरा
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार