अब थियेटर में नहीं देख पाएंगे अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब? जानें क्या है मामला

मुंबई. इन दिनों कोरोना वायरस के चलते लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. इसके कारण सारा काम ठप है. वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण फिल्म इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है. जहां एक तरफ कई फिल्मों की शूटिंग कैंसिल हो गई है तो कई फिल्मों की रिलीज रुक गई है. इस बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक बड़ी फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ये फिल्म है इसी साल रिलीज होने को तैयार 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb). मीडिया रिपोर्ट ऐसा दावा कर रही हैं कि इस फिल्म को अब दर्शक थिएटर में नहीं देख पाएंगे. हालांकि मेकर्स ने इसकी रिलीज के लिए नई तरकीब निकाली है. दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की रिलीज को लेकर मिड डे ने सोर्स के हवाले से बताया है कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को मेकर्स थिएटर में रिलीज न करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं. इस रिपोर्ट की मानें तो लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स डिजनी हॉटस्टार से इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं. अक्षय, डायरेक्टर Raghava Lawrence और प्रोड्यूसर्स इस बारे में बात कर रहे हैं.वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि फिल्म का पोस्ट प्रोडेक्शन का बहुत सारा काम अभी बाकी है, एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, मिक्सिंग और वीएफएक्स को मिलाकर. अब जब टीम घर से काम कर रही है तो इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है. फिल्म के जून तक रेडी होनी संभावनाएं हैं'. बता दें कि इसमें अक्षय कुमार ने भी इंवेस्टमेंट किया है.रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स को छोटे शहरों तक इस फिल्म के ना पहुंच पाने को लेकर चिंता है. बता दें कि पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 22 मई 2020 बताई जा रही थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इस फिल्म से जुड़ा सारा काम बीच में ही रुक गया था. अभी तक इस फिल्म के OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुई है तो ऐसे में न्यूज-18 की ओर से इसकी कोई पुष्ट नहीं की जा सकती है. - एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के साथ की सहरी, रमजान पर शेयर की फोटोज

अन्य समाचार