आरपीएम डिग्री कॉलेज में स्टूडेंट फंड से दी गई राशि

मधेपुरा। कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन में जहां सभी शिक्षण संस्थाएं बंद है। ऐसे में इन संस्थानों में कार्य करने वाले लोगों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है। इस बावत जिला मुख्यालय स्थित आरपीएम डिग्री कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष सह सांसद दिनेश चंद्र यादव और सचिव डॉ. रामनरेश सिंह ने इस विपदा काल में कॉलेज कर्मियों के परिवार के सामने वित्तीय संकट उत्पन्न न हो इसके लिए कॉलेज के स्टूडेंट फंड से राशि देने का निर्णय लिया है। वहीं इस बावत तदर्थ समिति के सचिव डॉ. रामनरेश सिंह ने बताया कि बिना वेतन के काम कर रहे शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के हालत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के स्टूडेंट फंड से 11 लाख 61 हजार पांच सौ रुपये कॉलेज के 132 शिक्षक, व शिक्षकेत्तर कर्मियों को दिया गया। वहीं इस बावत कॉलेज के दानदाता सदस्य प्रो. सत्यजीत यादव ने इस कोरोना काल में इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस राशि से निश्चित ही कॉलेजकर्मीयों को इस कोराना संकट में मदद मिलेगी। वहीं उन्होंने आगे बताया कि कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य को 11000 हजार, शिक्षकों को 10 हजार, प्रधान सहायक को नौ हजार, सहायक को आठ हजार, चतुर्थकर्मियों को सात हजार रुपये बैंक खाते के माध्यम से दिए गए हैं। वहीं इस निर्णय से कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों सहित संबद्ध कॉलेज संघ के नेताओं ने सराहना करते हुए अध्यक्ष, सचिव, दानकर्ता को बधाई दी है। इस वैश्विक माहमारी में इस तरह की आर्थिक मदद निश्चित ही इन शिक्षकों और कर्मियों के लिए राहत लेकर आई है।

एसडीओ व डीएसपी ने क्वारंटाइन सेंटरों का लिया जायजा यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार