मधेपुरा। विद्युत फ्रेंचाइजी कर्मी संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर फ्रेंचाइजी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। फ्रेंचाइजी कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से विद्युत विभाग के राजस्व संग्रह का कार्य पूरी तरह से ठप हो चुका है। राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ के अध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि जनता कर्फ्यू के बाद विद्युत बिल विपत्रीकरण और राजस्व वसूली का कार्य बंद था। 22 अप्रैल को विद्युत विभाग के महाप्रबंधक राजस्व ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र भेज निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फ्रेंचाइजी कर्मियों से घर घर राजस्व संग्रहण का कार्य शुरू करवाया जाय। विभाग के इस आदेश पर आरआरएफ संघ ने घोर निदा की। संघ के नेताओं ने कहा कि पूरा देश लॉकडाउन के वजह से अस्त व्यस्त है। ऐसी स्थिति में किसी उपभोक्ता के घर जाकर विपत्र भुगतान को कहना न्यायोचित नहीं है। इसके बाद भी लॉकडाउन में घर-घर जाकर राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया जाना लॉक डाउन का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस विपदा में देश के कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बिना कार्य किए पूर्ण वेतन का भुगतान किया। लेकिन विद्युत विभाग ने फ्रेंचाइजी कर्मियों को एक रुपये का भुगतान नहीं किया। जबकि फ्रेंचाइजी कर्मी वर्ष 2013 से लगातार दिन रात मेहनत कर विद्युत विभाग को आगे ले जाने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर विभाग सहानुभूति पूर्वक विचार नही किया तो संघ के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
राशन देने में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें
----------------------
आरआरएफ के हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। सूचना मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अमित कुमार
कार्यपालक अभियंता
विद्युत विभाग
मधेपुरा
-----------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस