वाई-फाई भी हो सकता है कैंसर का कारण, जानें बचाव के उपाय

आज हम इंटरनेट और वाई-फाई की के आदी हो चुके हैं। भले ही इंटरनेट या वाई-फाई का रोज इस्तेमाल करने वालों के लिए सुविधा हो लेकिन ये हमारी सेहत पर बहुत बुरा असर डाल रही हैं जिसका हमको पता नहीं चलता है। आप ज्यादा वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो भी कई तरह की बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।

- इन बातों का रखें ध्यान वरना आपको भी हो सकता है लकवा
हो सकती है ये बीमारियां:
# कैंसर का कारण
# नींद ना आना या डिप्रेशन
# महिलाओं और बच्चों पर असर
# हाई बीपी और हार्ट अटैक
# लगातार सिर दर्द और कान दर्द
# डीएनए और स्पर्म में बदलाव
बिमारियों से बचने के उपाय:
# कुछ बातों को ध्यान में रखकर अपनी सेहत का बचाव जरूर कर सकते हैं। ये ही सावधानियां हमें सेहत पर इसके बुरे प्रभाव से बचाए रखेंगी।
# रात में साते समय मोबाइल फोन या लैपटॉप साथ में न रखें।
# डे केयर सेंटर, किंडर गार्डन और बच्चों के हॉस्पिटल में वाई-फाई पर रोक होनी चाहिए।
# बेडरूम और किचन जैसी जगह पर वाई-फाई का यूज न करें। यह खतरनाक हो सकता है।
# घर में छोटे बच्चे हैं तो ज्यादा सावधान बरतें। वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं कर रहे तो इसे बंद करके रखें।

अन्य समाचार