15 से 18 साल के वालों का तीन जनवरी से लगेगा वैक्सीन

संवाद सहयोगी, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए ओमिक्रान वैरिएंट के खतरे के बीच 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन तीन जनवरी से हवेली खड़गपुर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होगा। तैयारी को लेकर नगर के रूकमणी देवी महिला महाविद्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता वार्ड पार्षद शंभू केसरी ने किया। बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि 15 से 18 बर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है। शहरी क्षेत्र में रुक्मिणी देवी महिला महाविद्यालय से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके पश्चात ग्रामीण क्षेत्र के कालेज और उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया जाएगा। आगामी तीन जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी। 60 बर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दिया जाएगा। इसके लिए आधार नंबर और मोबाइल लाना अनिवार्य है। इसकी सफलता को लेकर बच्चों के साथ साथ अविभावकों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड कार्डिनेटर संजय कुमार, अशोक केसरी, प्रेमेंद्र ठाकुर, सदन लाल मंडल, नारद मिश्रा, कृष्ण कुमार चौरसिया, राहुल कुमार, अमित कुमार, शोभा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। ओमिक्रोन वायरस से बचाव व सुरक्षित रहने का टिप्स

यादगार रहेगा मुंगेर का कार्यकाल : डीआइजी यह भी पढ़ें
संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशोपुर में जमालपुर डा. अशोक कुमार के नेतृत्व में मरीजों का उपचार करते हुए डा. विमल कुमार ने कोरोना जैसे वायरस से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने मरीजों को स्वस्थ्य रहने के लिए कई आयुर्वेदिक औषधि के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि इसके नियमित सेवन से शरीर में एंटी आक्सीडेंट और रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होगी उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में करने की अपील की। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के योग प्रशिक्षक शैलेश कुमार ने कहा कि मौसम में बदलाव हो रहा है। कोरोना के केस भी बढ़ने शुरू हो गए है ऐसी परिस्थितियों में घबराने की जरूरत नहीं है। ओमिक्रान की चपेट में दुनिया के लगभग देश शामिल हो गए हैं। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए , कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोज आसान प्राणायाम, मेडिटेशन व विभिन्न योगिक क्रियाएं का अभ्यास करने की जरूरत है। नियमित योग एवं सही खानपान से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है इसलिए यह अति आवश्यक है वही बदलते मौसम में सावधानी जरूरी है। इस अवसर पर साईं शंकर, वेक्टर जनति रोग परवेक्षक भवेश कुमार, एएनएम प्रीति कुमारी, सुलेखा कुमारी सहित कई लोग थे।

अन्य समाचार