नियमों की अनदेखी कर किया जा रहा सड़क का निर्माण

जागरण संवाददाता, अररिया: शहर के वार्ड नंबर दो में मंडल कारा से जवाहर नवोदय विद्यालय तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। यहां मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने की शिकायत स्थानीय लोगों ने किया है। लोगों का कहना है कि इस सड़क निर्माण किस योजना व कितनी राशि से किया जा रहा है स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई सूचना पट नहीं है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राम बिनय राय, युवा नेता शंकर ओझा, रंजीत सिंह आर्मी ने बताया कि जनता की टैक्स के पैसे से ही सरकार के किसी भी योजना का संचालन किया जाता है और पारदर्शिता के आधार पर जनता को जानने और देखने का अधिकार है कि योजना की प्राक्कलित राशि क्या है। जिसके लिए सरकार ने पारदर्शिता का नियम भी बनाया है। किसी भी योजना कार्य आरम्भ होते ही सूचना बोर्ड लग जानी चाहिए। जनता भी जान सके कि उनके यहां कितनी राशि की लागत से योजना कार्य का संचालन किया जा रहा है। लेकिन अररिया का नगर परिषद ऐसा नहीं मानता है। यहां निर्माण कार्य में कितनी राशि खर्च कर रहे हैं। इसके बारे में आम लोगों को जानने का अधिकार नगर परिषद नहीं देता है। शायद उन्हें डर है कि निर्माण में कुछ गड़बड़ी हो तो सवाल का जवाब देना पड़ सकता है। निर्माण स्थल पर घटिया किस्म का बालू, गिट्टी, आदि से सड़क निर्माण किया जा रहा है पर कार्य को देखने बाला कोई अधिकारी नही है जबकि इसी रास्ता से जिले भर से प्रतिभावान बच्चों को शिक्षा के मंदिर जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय,मध्य विद्यालय , चरवाहा विद्यालय तक आना वाली सड़क यदि टिकाऊ और तय मानक के अनुसार नहीं बन रहा है। सड़क निर्माण कार्य में सड़क की मोटाई आठ इंच की जगह संवेदक मनमाने ढंग से से काम कर रहा है इसलिए हमलोग जिला अधिकारी से मांग करते है की सड़क निर्माण


का जांच हो और तय मानक के अनुसार सड़क बन सके।

अन्य समाचार