कटौना हाल्ट पर हो ट्रेनों का ठहराव : श्रेयसी सिंह

-कोरोना काल के समय ट्रेनों का ठहराव हुआ था बंद

-स्व. दिग्विजय सिंह ने इस हाल्ट पर शुरू कराया था ट्रेनों का ठहराव
- बंद होने पर जमुई और रतनपुर स्टेशन से यात्रियों को पकड़ना पड़ता है ट्रेन
फोटो- 02 जमुई- 8
संवाद सहयोगी, जमुई : 17वीं बिहार विधानसभा सत्र के दौरान जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने दानापुर मंडल अन्तर्गत जमुई और झाझा स्टेशन के बीच कटौना हाल्ट पर ट्रेन ठहराव करने की मांग सदन के समक्ष रखी है। जागरण से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय कटौना हाल्ट पर ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था। लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। अन्य हाल्टों पर ट्रेन का ठहराव होने लगा है। इसलिए कटौना हाल्ट में भी ट्रेन का ठहराव होना चाहिए। पूर्व की तरह यहां पर ट्रेनों का ठहराव होने के लिए मैंने विधानसभा में बात रखी।

मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाल में रेल राज्य मंत्री बने बांका के पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह ने कटौना हाल्ट में 33 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सी, बेंच सहित लगभग 20 लाख की लागत से भवन का निर्माण कार्य भी कराया था। उन्हीं के कार्यकाल मे कटौना हाल्ट पर ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ किया गया था। कोरोना काल के समय से ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था।अब जब सभी हाल्टों पर पूर्व की तरह ट्रेनों का ठहराव होने लगा है और कटौना हाल्ट पर ट्रेनें नहीं रुक रही है। स्थानीय लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए मजबूरन जमुई और झाझा स्टेशन जाना पड़ता है।

अन्य समाचार