जिले में मिले पांच और कोरोना पाजिटिव, एक्टिव मरीज की संख्या हुई 20

जागरण संवाददाता, खगड़िया : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। लगभग रोज पाजिटिव मिलने के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में पांच नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है। ये सभी 20 संक्रमित 25 जून से दो जुलाई तक में मिले हैं। इस बार कुल पाए गए 33 कोरोना संक्रमितों में 13 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में पांच नए मरीज के साथ कुल 20 एक्टिव मरीज हैं। पांच नए मिले संक्रमितों में मानसी से एक, गोगरी प्रखंड से दो और परबत्ता प्रखंड से दो संक्रमित हैं।


अब प्रखंडवार संक्रमितों में सदर प्रखंड खगड़िया से छह एक्टिव मरीज हैं। मानसी में पांच, परबत्ता में पांच, अलौली और गोगरी में दो संक्रमित हैं। जो होम आइसोलेशन में ही रह रहे हैं। नए पाए गए पांच संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिग विभागीय स्तर पर की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए संक्रमित मिले मरीज की कांटेक्ट ट्रेस के साथ ही उनके परिवार के अन्य लोगों का सैंपल जांच को ले लिए जाएंगे। साथ ही आसपास के लोगों की जांच कराई जाएगी। सीएस डा. अमरनाथ झा के अनुसार जिले में पांच और कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना का दौर अभी थमा नहीं है। प्रभाव अवश्य कम हुआ है। यही वजह है कि लोग होम आइसोलेशन में सहजता के साथ ठीक हो रहे हैं। सावधानी व बचाव आवश्यक है। लोगों को इसे लेकर सतर्क व सावधान रहना चाहिए। कोविड नियमों का पालन भी करना चाहिए।

अन्य समाचार