बेगूसराय। कृषि विभाग द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन एक्सटेंशन फॉर इनपुट डीलर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के 40 बीज, खाद व कीटनाशक विक्रेताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला कृषि कार्यालय के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के तहत सरकार बिना डिप्लोमा इन एक्सटेंशन फॉर इनपुट की डिग्री वाले डीलरों द्वारा बीज, खाद व कीटनाशक की बिक्री नहीं करने का प्रावधान तय की है। ऐसे में बीज, खाद व कीटनाशक की बिक्री करने वाले डीलरों के लिए डिप्लोमा की डिग्री आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में नियमित रूप से क्लास करने व परीक्षा पास करने वाले डीलरों को डिप्लोमा की डिग्री दी जाएगी। डीएओ ने कहा कि विभाग द्वारा एक साल तक प्रत्येक शनिवार को डीलरों को प्रशिक्षण देने का प्रापधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अक्सर किसान सीधे दुकानदार के यहां फसलों की समस्या को लेकर पहुंचते हैं। बीज की बुआई से लेकर फसलों में उर्वरक व कीटनाशक के उपयोग की जानकारी भी किसान डीलरों व दुकानदारों से हासिल करते हैं। उनके सुझाव से किसान खेत में बीज, खाद व कीटनाशक का उपयोग करते हैं। ऐसे में डीलरों का प्रशिक्षित होना आवश्यक है। ताकि किसानों को सही सलाह मिल सके। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने डीलरों को फर्टिलाइजर एक्ट के प्रावधानों की जानकारी भी दी। मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के फैसलिटेटर सत्यनारायण मोची, आत्मा के उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक खुशबू कुमारी, कृषि समन्वयक ऋचा कुमारी, मिट्टी जांच प्रयोगशाला के पदाधिकारी सत्येंद्र सिन्हा समेत अन्य भी मौजूद थे।
नियोजित शिक्षक करेंगे मानव श्रृंखला का बहिष्कार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस