दूसरी तरफ अगर किसी घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हो या फिर घर साफ-सुथरा न हो तो ऐसा दृश्य वातावरण को बोझिल बना देता है तथा साथ ही ऐसे घर में कोई ठहरना भी पसंद नहीं करता।
आइए जानें कि किस प्रकार आप निम्न उपायों द्वारा अपने घर को चमका सकती हैं।
- घर की दीवारों पर लगे पुराने कलेंडरों को हटा दें एवम् उनकी जगह नये केलेंडर लगायें।
- घर की सफाई करें तो छोटी-मोटी चीजों को भी अवश्य साफ करें जैसे बल्ब, ट्यूबलाइट, टेबललैंप इत्यादि।
- किसी तस्वीर का शीशा अगर टूट जाए तो ऐसी तस्वीर को दीवार से हटा दें क्योंकि टूटी हुयी तस्वीरें मन में नकारात्मक विचारों को उत्पन्न करती हैं।
- कई बार छोटे बच्चे टेबिल पर पेंसिल चला देते हैं। ऐसे दागों को साबुन की मदद से साफ कर दें।
- घर के जालों को नियमित रूप से साफ करती रहें।
- बच्चों के कमरे में गहरे रंग की बैड-शीट बिछायंे क्योंकि बच्चे बहुत जल्दी कपड़े गंदे कर देते हैं।
- अपने घर में कोई पौधा या फुलवारी लगायें, इससे आपका घर हरा-भरा लगेगा।
- घर की सफाई हेतु आप अपने बच्चों से भी सहयोग ले सकती हैं। उदाहरण के लिए आप अपने बच्चों से छोटा सा कूड़ादान बनाने को कहें और उन्हें हिदायत दें कि वे छोटा-मोटा कूड़ा जैसे कि कागज, पेंसिल के छिलके इत्यादि उसी कूड़ेदान में डालें और अन्यत्रा न फेंकें।
- अपने कमरे में बेडशीट से मेल खाते तकिए लगायें और अगर संभव हो तो कुशन-कवर भी उसी रंग से मिलते-जुलते लगायें।
- आजकल बाजार में कई सारे 'फेंग-शुई' के आइटम्स देखने को मिलते हैं। उदाहरण के लिए- हंसते हुए बुद्ध की मूर्ति, धातु अथवा बांस की घंटियां और धातु का कछुआ इत्यादि। फेंग-शुई के ये आइटम्स घर को आकर्षक बनाने के अलावा मनुष्य की मानसिकता को सकारात्मक बनाने में सहायता करते हैं।