दिलेर समाचार, पूनम दिनकर। शिष्टता की परिधि में रहकर आप दुश्मन को भी दोस्त बना सकती हैं। व्यक्तित्व की शिष्टता एवं सुरूचिपूर्णता व्यक्ति को लोकप्रिय बना देती है। शिष्टता व्यक्ति को सामान्य से विशिष्ट बनाने का अचूक मंत्रा माना जाता है। शिष्ट बनकर घर-परिवार एवं समाज का प्रिय बना जा सकता है। अगर आप भी यह जानना चाहती हैं कि शिष्टता की सूची में आप कहां पर आती हैं, तो आप भी इस प्रश्नावली में भाग लेकर स्वयं को परख सकती हैं।
किसी हास्य प्रसंग पर आप:-
(क) समय और स्थान का ध्यान रखते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती हैं।
(ख) आदतन ताली बजाकर या इधर-उधर हाथ मारकर हंसती हैं।
(ग) सम्पूर्ण शरीर हिलाकर जोर-जोर से हंसती हैं और यह भी भूल जाती हैं कि आप पास बैठे व्यक्ति पर गिरी जा रही हैं।
(घ) सुनाने वाले को नीचा दिखाने या अपनी अति गंभीरता प्रदर्शित करने के लिए तटस्थ बनी रहती हैं।
किसी रिश्तेदार या परिचित से उनके किसी चिर परिचित प्रसंग को फिर से सुनने पर आप:-
(क) विनम्रता से कह देती हैं कि इस रोचक किस्से को मैं शायद पहले भी सुन चुकी हंूं।
(ख) बोरियत प्रकट करने के लिए जल्दी-जल्दी उनका प्रसंग दुहरा देती हैं।
(ग) इधर-उधर की बात खत्म करके उनके प्रसंग को खत्म करवाने की बात करती हैं।
(घ) अरूचि प्रकट करते हुए बार-बार पहलू बदलती हैं।
आप जब किसी के यहां मेहमान बनकर जाती हैं और आपके शरारती बच्चे वहां शरारत करने लगते हैं तो आप-
(क) मेजबान से क्षमा मांगते हुए उसका घर व्यवस्थित करवाने का प्रयास करती हैं, साथ ही बच्चों को प्यार से ऐसा न करने के लिए समझाती भी हैं।
(ख) हंसते हुए कहती हैं कि बच्चे तो शरारत करते ही हैं।
(ग) उन्हें वहीं एकाध थप्पड़ मार देती हैं।
(घ) चलते समय 'सॉरी' कहलवा देती हैं।
कहीं जाते समय वस्त्रों का चुनाव:- आप
(क) समय और वातावरण को ध्यान में रखते हुए वहीं पहनती हैं जो आपको सूट करे।
(ख) नवीनतम फैशन के अनुरूप ही करती हैं, चाहे वह आपको सूट करे या न करे।
(ग) सभी सहेलियों से अधिक कीमती वस्त्रा पहनती हैं।
(घ) सबसे अलग दिखने वाले वस्त्रा पहनती हैं।
आपके परिणाम:-
- अगर आपके अधिकांश जवाब 'क' श्रेणी के हैं, तो आप निश्चय ही प्रशंसा की पात्रा हैं तथा पूर्णतः शिष्ट व्यक्तित्व वाली हैं।
- अगर आपके अधिकांश जवाब 'ख' श्रेणी के हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आप अक्सर शिष्टता के विपरीत आचरण कर बैठती हैं। यह प्रवृत्ति आपके व्यक्तित्व को नुकसान पहुंचा रही है।
- अगर आपके अधिकांश जवाब 'ग' श्रेणी के हैं, तो आप उन व्यक्तियों में से हैं, जो जाने-अनजाने ऐसा व्यवहार कर देते हैं, जो उनकी शिष्टता पर प्रश्नचिन्ह लगा देते हैं।
- अगर आपके अधिकांश जवाब 'घ' श्रेणी के हैं तो आप शिष्टता के बेहद करीब हैं, पर न चाहते हुए भी कभी-कभी इसका हनन कर बैठती हैं। आप अत्यंत कुशल एवं क्षमतावान हैं। अवसर व समयानुकूल अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त कीजिए।