संवाद सहयोगी, किशनगंज : एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर किशनगंज पुलिस लगातार मानव सेवा में जुटी है। लॉकडाउन के कारण जिले में फंसे दूसरे राज्यों के अप्रवासी श्रमिकों को भोजन के साथ-साथ सूखा राशन दिया जा रहा है। मेजर सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा बंगाल व असम के रहने वाले श्रमिकों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। ये सभी लोग रोजगार के सिलसिले में किशनगंज आए थे और कदमरसुल के समीप एक किराए के मकान पर रह रहे हैं। लॉकडाउन के कारण रोजगार बंद हो गया। रुपये खत्म होने के कारण उनके समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई। सोशल मीडिया से किशनगंज पुलिस के मानव सेवा की जानकारी मिलते ही श्रमिकों ने स्थानीय लोगों की मदद से एसपी कुमार आशीष को आपबीती सुनाई। एसपी के निर्देश पर मेजर सुनील कुमार ने जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन वितरण किया। इस दौरान मेजर ने बताया कि जब किसी जरूरतमंद को राशन या किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्हें अविलंब सहायता प्रदान की जाएगी।
ड्यूटी के साथ खुद को भी सुरक्षित रखें: मुख्यालय डीएसपी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस