संवाद सूत्र,बहादुरगंज (किशनगंज): कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में युद्धस्तर पर सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में अधिकांश में सैनिटाइजेशन का काम लगभग हो चुका है। शेष जगहों पर संबंधित पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों की निगरानी में हैंड स्प्रे पंप के जरिए सैनिटाइज करने में कर्मयोद्धा जुटे हुए हैं। मंगलवार को झिलझिली पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित रहमानगंज गांव में कर्मयोद्धा जोगिया मोची द्वारा घर घर जाकर सैनिटाइज किया गया। इस दौरान पंचायत भवन परिसर सहित रहमानगंज हटिया स्थित विभिन्न दुकानों में भी सैनिटाइज किया गया।
बिजली सिंह व मुकेश हेम्ब्रम को मिली जिम्मेदारी यह भी पढ़ें
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मौलवी सोयब आलम ने बताया कि प्रशासन के दिशा-निर्देश पर पंचायत के हर वार्ड में बारी बारी से हैंड स्प्रे पंप द्वारा सैनिटाइज कराया जा रहा है। पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह ने कहा कि किशनगंज जिला में अब तक एक भी संक्रमित नहीं पाए जाने से जिलेवासियों के लिए राहत बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि हमलोगों को और ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है। खासकर हाल के दिनों में प्रवासियों के लौटने को लेकर सजग रहना पड़ेगा और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना अति आवश्यक है। जरूरत पड़ने पर ही लोग मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें एवं शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए शीघ्र अपना जरूरी काम निपटा कर घर वापस हो जाएं। मौके पर मुख्य रूप से वार्ड सदस्य गोविद लाल सिंह, वार्ड सदस्य मो. कुर्बान आलम, राजेश्वर प्रसाद सिंह, गोवर्द्धन प्रसाद सिंह, मो. हसीब आलम, हरिहर प्रसाद, अशोक कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस