संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अपनी संगठनात्मक मजबूती में जुट गई है। बैठक कर गुरुवार को विभिन्न मंच व मोर्चा का विस्तार किया गया। रजिस्ट्री ऑफिस के समीप स्थित जिला उपाध्यक्ष खुशो देवी के आवास पर नगर अध्यक्ष किशलय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया। जिला उपाध्यक्ष नवीन झा व खुशो देवी के साथ-साथ जिला महामंत्री लखन लाल पंडित द्वारा क्रमश: ललितेश्वर प्रसाद सिंह को भाजपा पिछड़ा मोर्चा का जिलाध्यक्ष, राम कुमार गणेश को सहकारिता प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष व राजीव कुमार मंडल को पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद के लिए मनोयन पत्र व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
जरूरतमंदों के लिए पुलिस चला रही कम्युनिटी किचेन यह भी पढ़ें
इस मौके पर जिला महामंत्री लखन लाल पंडित ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर जिला कमेटी की ओर से इन तीनों वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए विभिन्न मंच व मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उम्मीद है इनके कुशल नेतृत्व में आने वाले दिनों में संगठन को अधिक लाभ मिल सकेगा। वहीं खुशो देवी ने प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत बैंक खाता के जरिये आíथक सहयोग के साथ जन वितरण प्रणाली की दुकान के द्वारा मुफ्त राशन दिये जाने की तारीफ करते हुए आमजनों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और शारीरिक दुरी का ध्यान अवश्य रखें। मौके पर नवीन कुमार झा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण जैसे महामारी को ध्यान में रखते हुए पार्टी की तरफ से हर मंडल में जरूरतमंदो के बीच सूखा राशन सामग्री, पके हुए भोजन, मास्क व गमछा आदि का वितरण मंडल अध्यक्षों के द्वारा वितरित किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से बहादुरगंज पश्चिमी भाग के मंडल अध्यक्ष शुभम कुमार सिंह, पूर्वी भाग मंडल अध्यक्ष पुस लाल सिंह, टेढ़ागाछ मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास, अंशु चौधरी, प्रकाश कुमार पंडित सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस