संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर):
मुंगेर । प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों के प्रवासी का महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, पंजाब सहित अन्य राज्यों से आने का सिलसिला जारी है। प्रशासन के द्वारा रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासियों के लिए एहतियात के तौर पर क्वरंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है। लेकिन पंचायत क्षेत्र में बनाए गए क्वरंटाइन कैंप में रहने, खाने, पेयजल सहित शौचालय आदि की व्यवस्था नहीं होने से प्रवासियों के सामने काफी दिक्कतें आ रही है। मंगलवार को प्रखंड के मोतीलाल आर्यवती उच्च विद्यालय प्रसंडो में बनाए गए क्वरंटाइन कैंप में बैजलपुर, गोबड्डा, बौखरा, प्रसंडो, लडुई सहित अन्य गांव के प्रवासियों को रखने की व्यवस्था की गई है। लेकिन व्यवस्था से नाराज प्रवासियों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि हम प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच के उपरांत अस्पताल से दिए गए चिठ्ठे में क्वरंटाइन का जिक्र तो है। लेकिन किस जगह रहना है इसका जिक्र रसीद में नहीं किया गया है। ऐसे में हमलोगों के सामने काफी मुश्किलें आ रही है। सोमवार से हूं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। क्वरंटाइन कैंप में इन प्रवासियों की हाल और दर्द जानने पहुंचे पीएलभी हिमांशु कुमार सिंह ने प्रशासन से इन बेबस, लाचार प्रवासियों को अविलंब सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एलबी गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान सभी के स्वास्थ जांच के बाद चिट्ठा में पंचायत में क्वरंटाइन कैंप में रहने को लिखा जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस