पैदल आने वाले प्रवासियों की रफ्तार थमी, बस से पहुंच रहे चेकपोस्ट

गोपालगंज : जिला प्रशासन की पहल के बाद उत्तर प्रदेश के तरफ से पैदल आने वाले प्रवासियों की रफ्तार थम गई है । अब इक्के दुक्के प्रवासी ही उत्तर प्रदेश की सीमा से बलथरी चेक पोस्ट या जलालपुर स्टेशन के लिए पैदल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को एनएच 28 पैदल आने वाले प्रवासियों से पटा हुआ था। मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्णय के बाद पैदल आने वाले प्रवासियों की संख्या में कमी आई और बुधवार को तो पैदल आने वाले प्रवासी गिने चुने ही रह गए। मालवाहक ट्रकों के ऊपर बैठकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए आ रहे प्रवासी भी अब मालवाहक वाहनों की छतों पर नहीं दिखाई दे रहे हैं। इन्हें सीमा पर ही उत्तर प्रदेश और बिहार प्रशासन से जुड़े लोग ट्रकों से नीचे उतार बसों में बैठा कर भेज रहे हैं। तमाम प्रवासी उत्तर प्रदेश के रोडवेज की बसों से सीधे जलालपुर रेलवे स्टेशन या बलथरी चेक पोस्ट तक पहुंचा रहे हैं। जिला प्रशासन की इस पहल से पैदल आने वाले प्रवासियों को सहूलियत हुई है। जलालपुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे कटिहार निवासी रामनिवास गोंड़ तथा सुकट भगत ने बताया कि विभिन्न सवारियों से होते हुए उत्तर प्रदेश बिहार की सीमा तक पहुंचे थे। वहां से उन्हें चेक पोस्ट जाना था। इस बीच उत्तर प्रदेश की तरफ से आई एक बस में हम सभी पैदल आ रहे प्रवासियों को बैठा लिया गया। जिससे आसानी से पहले बलथरी चेक पोस्ट पहुंच गए और वहां से फिर जलालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं। वहीं सुपौल निवासी शमीमा खातून ने बताया कि यूपी के तमकुहीराज पहुंचने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से सीधे जलालपुर रेलवे स्टेशन छोड़ा गया। ।जिससे पैदल चलने से उन्हें मुक्ति मिली।

हजियापुर में घर का ताला तोड़कर पांच लाख की संपत्ति उड़ा ले गए चोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार