संवाद सहयोगी, किशनगंज : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय की सलाह पर रेलवे ने आंशिक रूप से ट्रेन परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत एक जून से 200 यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। जिसमें से छह ट्रेनें किशनगंज होकर भी चलेगी।
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि रेलवे ने नॉर्थ फ्रंटियर जोन में छह ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है। इनमें 02377/78 सियालदह अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, 02407/08 अमृतसर एनजेपी कर्मभूमि एक्सप्रेस, 05484/83 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, 05955/56 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, 05645/46 गुवाहाटी एलटीटी एक्सप्रेस और 02067/68 गुवाहाटी जोरहाट जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल है। सीपीआरओ ने बताया कि यह विशेष सेवा मौजूदा श्रमिक स्पेशल और यात्री स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त होगी। जबकि अन्य नियमित सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित दोनों श्रेणियों के साथ सामान्य श्रेणी के डिब्बे भी उपलब्ध रहेंगे, लेकिन अनारक्षित डब्बे उपलब्ध नहीं रहेंगे। टिकट आइआरसीटीसी के वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए बुक किये जा सकेंगे। किसी भी स्टेशन से कोई टिकट बुक नहीं किया जाऐगा। केवल कंफर्म टिकट वालों को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाऐगी। तत्काल और प्रीमियम तत्काल के टिकट भी बुक नहीं किये जाएंगे। टिकट के अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 30 दिनों की होगी। ट्रेन के भीतर चादर, कंबल, पर्दे आदि उपलब्ध नहीं रहेंगे। ट्रेन भाड़े में आहार शुल्क भी शामिल नहीं होगा। यात्रियों को अपना भोजन और पेयजल साथ ले जाना होगा। यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। ताकि उनकी थर्मल स्क्रीनिग की जा सके। यात्रा के बाद गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद यात्री को उस राज्य के हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
अलविदा का जुमा आज, घरों में पढ़ें नमाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस