मुंगेर । मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को अपने पार्टी के नेताओं को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कई टिप्स दिए। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिच डॉ. सुरेश कुमार सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कहा कहा कि लॉकडाउन में आमलोगों की परेशानियों को लेकर हमें अवगत कराते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे महामारी के बीच लोगों को हो रहे परेशानियों को दूर करना हमलोगों का परम कर्तव्य है। इसलिए हम लोग जरूरत मंदो का सहयोग करें। ऐसी परिस्थिति में हमलोगों को ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है। हमें लोगों की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने की जरूरत है। जिससे की समय पर लोगों को सुविधा प्रदान की जा सकें। सांसद ने कहा कि जदयू हमेशा से लोगों की दुख में साथ रहने का काम किया है। आज फिर से हमें लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिये काम करना चाहिए। डा. सुरेश ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी के बीच हम से जहां तक बनेगा हम उनके लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी निर्देश होगा उसका हमलोग पूरी तरह से पालन करेंगे।
दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस