मुंगेर । घर लौट रहे प्रवासियों को तारापुर के एनएनएम पब्लिक स्कूल में प्रवासियों के लिए बनाएं गए सूचना केंद्र में इफको द्वारा लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार कर्ण ने कहा कि कोरोना महामारी से सारा विश्व ग्रसित है। कारखाना,उद्योग धंधा सब ठप होने से लाखों लोग बेरोजगार हो गए और आर्थिक तंगी के शिकार हो गए। प्रवासी मजदूरों के पास घर जाने के अलावे और कोई विकल्प नहीं रह गया है। इस विपदा के समय में
इफको इन प्रवासियों के मदद को आगे आया है। गांव घर जा रहे प्रवासियों को पुड़ी सब्जी बूंदीया से भरा लंच पैकेट के अलावे हाथ घोने के लिए एक साबुन,पानी भरा एक लीटर का सील बंद बोतल,मुंह और नाक को ढ़कने के लिए मास्क,बिटामिन सी की गोली उपलब्ध करा रही है। इस अवसर पर एसडीओ उपेंद्र सिंह ने कहा कि इफको के तरह आम लोगों को भी प्रवासियों की मदद को आगे आना चाहिए। एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि इफको का यह काफी अच्छा पहल है। समाज के लोगों को भी प्रवासियों के प्रति मित्रता व भाईचारे का संबंध रखना चाहिए। इस अवसर पर डीसीएलआर इस्तियाक अली अंसारी,अपर एसडीओ वसीम अकरम,भाजपा के वरिष्ठ नेता सह तारापुर मुखिया कुमार प्रणय,प्रणव चौधरी नंदलाल सिंह आदि ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लंच पैकेट व अन्य सामग्री का वितरण किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस