मधेपुरा। अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो पिस्तौल व बीस कारतूस के साथ लूटपाट की योजना बना रहे छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सीपी ने बताया कि गुरुवार को देर शाम चौसा-फुलौत मुख्य मार्ग से चिरौरी-भवनपुरा रोड से आगे अनिल मुनका ईंट भट्ठा के पास दूसरी लूट करने का दूसरा योजना बना रहा छह बदमाश को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों के साथ दो पिस्तौल व 20 राउंड कारतूस को बरामद किया गया है। गिरफ्तार शातिर युवक घोषई के अरसंडी गांव निवासी राजेश यादव, धीरेंद्र यादव, प्रीतम कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार और चिरौरी गोठ निवासी राजेश पासवान लूट का योजना बना रहा था। इसी दौरान पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया घोषई के अरसंडी गांव के राजेश यादव व चिरौंरी के ब्रजेश पासवान के पास एक एक कट्टा सहित 20 राउंड कारतूस बरामद किया गया। मालूम हो कि हाल में ही चौसा फुलौत मुख्य मार्ग में चिरोड़ी पैना मोड़ के पास बीते दिन पहले सुबह खाकी के वेस में शातिर बदमाशों ने प्रवासियों के वाहनों को रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस कारण पुलिस काफी चौकस थी। मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था।
मवेशियों की चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस