मुंगेर । धरहरा प्रखंड के माताडीह पंचायत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्देश के बावजूद मास्क, साबुन वितरण नहीं किया गया है। इसके साथ ही पंचायत में अब तक सैनिटाइज भी नहीं किया गया है। पंचायत में अब तक सैनिटाइज, मास्क व साबुन का वितरण नहीं किए जाने से पंचायत वासियों में आक्रोश व्याप्त है। धरहरा प्रखंड का नक्सल प्रभावित पंचायत माताडीह पंचायत जमालपुर शहर से सटा हुआ पंचायत है। जहां जिले में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित मरीज मिले। इसके बावजूद पंचायत में सैनिटाइज नहीं किया गया। वहीं, मास्क, साबुन का वितरण नहीं किये जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए संजय यादव, सुधांशु कुमार, विपिन दास, सुनील कुमार सहित दर्जनों पंचायत वासियों ने डीएम से इस दिशा में पहल करने की मांग की है। इधर, बीडीओ डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि अब तक पंचायत में सैनिटाइज नहीं कराना लापरवाही है। मास्क का आपूर्ति नहीं किया गया है। मास्क का आपूर्ति होते ही पंचायत में मास्क और साबुन का वितरण कराया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस