- संक्रमितों में दो पुरुष, एक महिला व एक बच्चा शामिल
संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को एक साथ चार कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम के अनुसार बुधवार को चार कोरोना नए मरीज मिले हैं। जिसमें दो पुरुष के अलावा एक महिला व एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से गए अब तक 36 कोरोना संक्रमित पीड़ितों में से 10 का निगेटिव रिपोर्ट आने पर वे लोग आज अपने अपने घर जा रहे हैं। डॉ. रिजवाना तबस्सुम ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब भी शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करना अति आवश्यक है। लगातार सचेत, सजग व जागरूक रहकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकना जा सकता है।
सिंहेश्वर पीएचसी के तीन स्वास्थ्यकर्मी समेत 16 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
बताते चलें कि जबकि इसे पहले बहादुरगंज प्रखंड के डोहर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से स्वास्थ्य कर्मी समेत कुल 36 संक्रमित मरीज थे। जिससे लोगों में हायतौबा मचा था। क्वारंटाइन सेंटर में शेष बचे 75 प्रवासी श्रमिकों के 25 दिनों तक रहने के बाद जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन के नेतृत्व में मेडिकल टीम के द्वारा जांचोपरांत सभी को होम क्वारंटाइन में भेजे जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी। वहीं बुधवार को एकसाथ चार मरीज मिलने से लोग परेशान हैं। जबकि अनलॉक वन में दुकानें नियमित रूप से खुलने व आमजनों के द्वारा शारीरिक दूरी की अनदेखी करते हुए व मास्क का प्रयोग नहीं किए जाना भी लोगों की लापरवाही को दर्शाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस