- आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
संवाद सहयोगी, किशनगंज : बहादुरगंज थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शादी की नियत से अपहृत युवती को बरामद की। दो जून को अपहृत युवती की शिकायत चार जून को थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसे बरामद कर गुरुवार को पुलिस न्यायालय में बयान दर्ज कराने व मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को लेकर किशनगंज पहुंची।
जानकारी के अनुसार कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के घर बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कोठीटोला, भाटाबाड़ी निवासी आरोपित मो. नाजिम, पिता मो. नजमुद्दीन का पूर्व से आना जाना था। दोनों फोन पर अक्सर बातें भी किया करते थे। गत दो जून को पीड़िता जरूरी काम से बहादुरगंज बाजार गई थी। जहां उसकी मुलाकात नाजिम से हो गई। नाजिम उसे बहलाफुसला कर अपनी बाइक पर बिठा लिया और अपने घर ले जाकर बंधक बना लिया। नाजिम शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने लगा। इधर पीड़िता के अचानक गायब हो जाने के बाद परिजन उसकी तलाश में भटकते रहे। इस बीच जब परिजनों को नाजिम के द्वारा पीड़िता को बंधक बनाए रखने की जानकारी मिली तो परिजन भागे भागे नाजिम के घर पहुंचे। लेकिन नाजिम और उसके परिजनों ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया। घटना के बाद परिजन न्याय की गुहार लेकर बहादुरगंज थाना पहुंचे। जहां पीड़िता के चाचा की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित के घर छापेमारी कर पीड़िता को बरामद कर लिया।
सड़क पर खड़ी बाइक में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस