मुंगेर । प्रखंड के बाल भारती पुस्तकालय गोविदपुर में शनिवार को पान स्वाति बुनकर चौपाल महादलित संघ की बैठक राजेंद्र प्रसाद तांती की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि राजद के जिला महादलित प्रकोष्ठ सचिव ई रंजीत तांती थे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आज तक पान समाज के वोट का उपयोग तमाम दल के नेताओं ने किया। हमारी जाति का एक भी सदस्य विधानसभा में नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने चुनाव के दौरान आज तक आश्वासन देकर हम लोगों को दिग्भ्रमित करने का कार्य किया है। अब हमलोग सभी दलों खासकर राजद से मांग करते हैं कि जमालपुर विधानसभा से पान जाति के लोगों को टिकट दिया जाए। जो दल हम लोगों के जाति को विधानसभा में टिकट देगा। इस बार पान जाति के लोग एकजुट होकर उसी के साथ होगा। जमालपुर विधानसभा में पान समाज के 40 हजार वोटर हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में यदि कोई पान समाज को टिकट नहीं देता है तो पान समाज स्वतंत्र उम्मीदवार खड़ा कर जीत दर्ज कर विधानसभा में भेजने का काम करेगा। इस अवसर पर शशि भूषण तांती, सरयुग तांती, भोला तांती, कार्तिक तांती, दीपक तांती सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
जमालपुर शहर में जुलाई माह से शुरू होगा पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस