मुंगेर। सफियासराय ओपी क्षेत्र के चकमानसिह गांव निवासी अवकाश प्राप्त रेलकर्मी सुरेंद्र प्रसाद से अपराधियों ने तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। इसको लेकर मुकदमा दर्ज होने के चंद घंटे में ही पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों रंगदार आदमपुर निवासी अरविद यादव एवं हलीमपुर निवासी इंदल पासवान को घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अरविद यादव शातिर अपराधी है। जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। इधर अवकाश प्राप्त रेलकर्मी एवं उनके पुत्र चंद्रशेखर कुमार सहित परिजन घटना के बाद से डरे सहमे हैं। लेकिन, दोनों की त्वरित गिरफ्तारी से ग्रामीण खुश हैं और पुलिस की सराहना कर रहे हैं। रेलकर्मी के स्वजन अब मुकदमा उठाने की धमकी दिए जाने की बात कह रहे हैं। लेकिन, अपराधियों के खौफ के कारण सामने आकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
एक बार फिर से उठी धरहरा में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस