संवाद सहयोगी, किशनगंज : टाउन थाना की पुलिस ने चोरी की कार के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जांच के दौरान आरोपितों के द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी कागजात फर्जी पाए गए। कड़ाई से पूछताछ के दौरान भेरियाडांगी निवासी बड़जान अली, पिता महताब उद्दीन और खगड़ा बहादुरगंज मोड़ निवासी सोनू कुमार दास, पिता अरूण कुमार दास ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि दोनों आरोपितों ने पुलिस को भरमाने का भरपूर प्रयास किया।
टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि दोनों आरोपित सेकेंड हैंड वाहन बेचने की आड़ में लोगों को फर्जी कागजात बनाकर वाहन बेचने का धंधा करता है। गुरुवार शाम को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चोरी की ऑल्टो कार के साथ बड़जान अली को भेरियाडांगी ब्लॉक के निकट उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह मात्र 45 हजार में एक व्यक्ति से कार का सौदा कर रहा था। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने और कागजात उपलब्ध नहीं कराने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने खगड़ा बहादुरगंज मोड़ के निकट छापेमारी कर गिरोह के मास्टरमाइंड सोनू कुमार दास को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों ने कार के इंजन नंबर और चेचिस नंबर को घिसकर मिटा दिया गया है। जिससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि बरामद कार चोरी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर अग्रतर कार्रवाई कर रही है और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंक चीनी सामानों का किया बहिष्कार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस