मुंगेर । ''तू डालो सितम जितना, मुस्कुराना हमें आता है, तम आग लगा दो पानी में, बुझाना हमको आता है। शायरी को हर वक्त अपनी जुबान पर रखने वाले हवेली खड़गपुर के पूर्व डीएसपी कृष्ण चंद्रा उर्फ के. चंद्रा द्वारा खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की खबर पर हवेली खड़गपुर क्षेत्रवासी काफी अचंभित हैं। लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि कभी अपने बुलंद हौसले का परिचय देकर नक्सलियों पर कहर बनकर टूटने वाले डीएसपी कृष्ण चंद्रा ने आखिरकार आत्महत्या क्यों कर ली। हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में 23 सितंबर 2009 से 18 जून 2012 तक के चंद्रा ने अपनी सेवा दी। पौने तीन साल के अपने कार्यकाल में इन्होंने हवेली खड़गपुर क्षेत्र में कई नक्सल प्रभावित पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया। इनके कार्यकाल से पूर्व नक्सलियों की गतिविधि चरम पर थी। उस वक्त के चंद्रा ने नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाने के साथ-साथ लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए भी अभियान चलाया था। लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए वे अपने आवास पर भी जनता दरबार लगाते थे। जहां लोग अपनी फरियाद लेकर आते थे और उनकी बातों को सुनने के बाद डीएसपी के चंद्रा निष्पादन का भरपूर प्रयास करते थे। इनके आवास से 7 मार्च 2010 को एक एके-47 तथा एक दोनाली बंदूक तथा 12 बोर की 20 गोली चोरी कर ली गई थी। जिसका इल्जाम कथित नक्सली विकास दा पर लगाया गया था। क्योंकि विकास दा उनके आवास पर आया जाया करता था। मामले को लेकर खड़गपुरु थाना में कांड संख्या 65/10 दर्ज किया गया था। वहीं क्षेत्र के बघेल पहाड़ी में 4 जून 2010 को एक इनकाउंटर में इन्होंने सीआरपीएफ कमांडेंट सदाराम सिंह, उस वक्त के ट्रेनी आइपीएस शिवदीप वामन राव लांडे के सहयोग से दो नक्सलियों को मार गिराया था। इन्होंने अपने कार्यकाल में कई कथित माओवादियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। इनके हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देर रात भी नक्सलियों की चहल कदमी की सूचना मिलते ही वे अपने मात्र खास बॉडीगार्ड को लेकर और कभी-कभी अकेले ही निकल पड़ते थे। हालांकि बाद में सूचना मिलने पर कई पुलिस पदाधिकारी पीछे से उक्त स्थल पर पहुंचते थे। मंगलवार को अचानक के चंद्रा की आत्महत्या की खबर पर लोग अचंभित हो गए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस