- किशोरी के डूबने की खबर पर भी नहीं पहुंची प्रशासन
संवाद सहयोगी, किशनगंज
: टाउन थाना क्षेत्र अंतर्ग डुमरियाभट्टा में पानी भरे गहरे गड्ढे में डूब जाने से एक किशोरी की मौत हो गई। शनिवार सुबह घटित घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे। जिसके बाद खगड़ा मल्लाह बस्ती से आए लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप पुलिस मामले की जांच में जुटी। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह को अजय पासवान की पुत्री अंजली(16) अपनी चचेरी बहन सोनी कुमारी के साथ फूल तोड़ने के लिए घर से निकली थी। घर से कुछ दूर स्थित गहरे गड्ढे में पानी भरे रहने के कारण उसे खतरे का आभास तक नहीं हुआ। अंजली के पानी भरे गड्ढे में गिरते ही सोनी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अंजली को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए। किसी ने गड्ढे में बांस फेंका तो किसी ने रस्सी। मौके पर उपस्थित एक महिला ने अपनी साड़ी फेंक कर अंजली को बचाने की चेष्टा की। सारा प्रयास विफल होता देख लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर मदद मांगने की चेष्टा की। लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन तक रिसीव नहीं किया। आखिरकार खगड़ा मल्लाह बस्ती से पहुंचे लोगों ने अंजली को पानी भरे गहरे गड्ढे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया लेकिन चिकित्सक द्वारा जांचोपरांत मृत घोषित करते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
ड्रॉपआउट बच्चों के नामांकन की शुरू हुई प्रकिया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस