मुंगेर । क्षेत्र के विभिन्न गांव में इन दिनों पागल कुत्ते के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों के भीतर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को पागल कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पागल कुत्ते ने धपरी गांव में पूनम कुमारी, खास बाजार निवासी मनोज राम, वनवर्षा निवासी प्रवेश मंडल, दरियापुर निवासी बंटी कुमार, महादेवपुर निवासी खुशी कुमारी, सपाही गांव निवासी आजेस्टेन सोरेन, बागेश्वरी निवासी गोलू कुमार, कर्णगढ निवासी देवकीचंद्र प्रसाद सिंह को काट कर जख्मी कर दिया। स्वजनों के सहयोग से सभी का इलाज खड़गपुर अस्पताल में कराया गया है। इधर इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि कुत्ता काटने के बाद दी जाने वाली सुई खड़गपुर अस्पताल में उपलब्ध है। वैसे लोग जो कुत्ता काटने से पीड़ित हो चुके हैं वे खड़गपुर अस्पताल में आकर निश्शुल्क सुई दवा ले सकते हैं।
कैसे हो स्वच्छ नगर पंचायत यहां सड़कों व नालियों में डाल दें रहे कूड़ा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस