-एमयू में नामांकन के लिए अब तक 26 हजार 740 छात्र छात्राओं ने किया आवेदन
जागरण संवादाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन के सामान्य विषयों सहित वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए मंगलवार तक 26 हजार 740 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें 23 हजार 159 छात्र-छात्राओं ने अबतक ऑनलाइन शुल्क भी जमा कर दिया है। सबसे अधिक रूचि कला की पढ़ाई के प्रति छात्रों में दिख रही है। बता दें कि मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन के सामान्य विषयों सहित वोकेशनल कोर्स में 26 हजार 740 छात्र-छात्राओं ने यूएमआइएस सिस्टम द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें अब तक कुल 23 हजार 159 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। केवल कला के विषयों में 24 हजार 158 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। जबकि 21 हजार 169 छात्र-छात्राओं ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। वहीं विज्ञान के विषयों में दो हजार 168 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। जबकि एक हजार 668 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन शुल्क जमा कर दिया है। वही वाणिज्य विषयो में 415 छात्र छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है, जबकि 323 छात्रा-छात्राओं ने नामांकन के लिए शुल्क जमा कर दिया है। बीसीए में 71 छात्र छात्राओं ने ऑन लाइन आवेदन किया है, जबकि 44 छात्र-छात्राओं ने शुल्क जमा कर दिया है। बीबीए में 15 छात्र छात्राओं ने अब तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि तीन छात्र छात्राओं ने शुल्क जमा कर दिया है। वही बायोटेक में 23 छात्र छात्राओं ने ऑन लाइन आवेदन किया है एवं तीन छात्र छात्राओ ने शुल्क जमा किया है। इस संदर्भ में नोडल पदाधिकारी
डॉ. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट वन के सामान्य विषयों सहित वोकेशनल कोर्स में अबतक कुल 26 हजार 740 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि 23 हजार 159 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा किया है। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राएं नामांकन के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सबसे अधिक आवेदन कला के विषयों में आया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस