England vs West Indies, 2nd Test, Day 4, Live Score Updates: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। मुकाबले के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।
बेन स्टोक्स-डोम सिब्ली के दम पर इंग्लैंड ने बनाए 469/9
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 के स्कोर पर घोषित की थी। टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने दसवां टेस्ट शतक लगाते हुए 176 रन बनाए, जबकि डोम सिब्ली (120) ने अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। इनके अलावा जोस बटलर ने 40 और डोम बेस ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस ने 172 रन देकर पांच और तेज गेंदबाज कीमार रोच ने दो विकेट झटके।
बारिश में धुला मैच का तीसरा दिन
दूसरे दिन के आखिरी सेशन में वेस्टइंडीज बल्लेबाजी के लिए उतरा और उसने 16 रन पर सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (12) का विकेट गंवा दिया, लेकिन बारिश के कारण तीसरे दिन शनिवार को एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी।
चौथे दिन पहले सेशन में नाइट वॉचमैन अल्जारी जोसेफ (32) आउट हुए। उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया था। इसके बाद शाई होप (25) ने भी ब्रैथवेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन जुटाए।
दोनों टीमें:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रिएल।
LIVE
How do you rate Ollie Pope's catch to dismiss Alzarri Joseph?#ENGvWI pic.twitter.com/7QhZyq1rak
Windies pass as Brathwaite hits consecutive balls to the rope #ENGvWI pic.twitter.com/O1940z2s4n