एआइटीयूसी ने मनाया अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस

मुंगेर। मंगलवार को मुंगेर जिला मजदूर संगठन एआइटीयूसी द्वारा अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस मनाया गया।

श्रम कानूनों में बदलाव, सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेचना, कोविड-19 संकट के नाम पर श्रम कानूनों को फ्रीज करना, आइएलसी के 45 वें और 46 वें सत्र में स्कीम वर्कर्स को मजदूर का दर्जा दिए जाने, सभी स्कीम वर्कर्स को ईएसआइ और पीएफ फंड प्रदान करने, कोडिफिकेशन के नाम पर श्रम कानूनों में नियुक्त अपक्षीय बदलाव वापस लिए जाने सहित अन्य मांगो को लेकर कार्यकर्ताओं ने सप्ताहिक विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कमेटी सदस्य पंकज प्रीतम कर रहे थे ।
प्रोत्साहन राशि से वंचित लोगों को 31 जुलाई तक उपलब्ध कराएं राशि:डीडीसी यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा वर्तमान पूंजी पति परस्त सरकार वर्ग दृष्टिकोण के आधार पर अपने वर्ग के हित में तमाम तरह के नीति नियम लागू कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा पहुंचाने तथा लूट की खुली छूट देने की योजना पर काम कर रही है । इसलिए उसी वर्ग दृष्टिकोण के आधार पर शासक वर्ग के विपरीत मेहनतकश मजदूर वर्ग को भी अपने हितों को ध्यान में रखकर इनके तमाम जनविरोधी नीति नियमों का जमकर विरोध करना चाहिए।
क्योंकि जन-आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। कार्यक्रम में मौजूद सुभाष कुमार, शशि कुमार, प्रदीप कुमार, अमरजीत कुमार, सूरज कुमार, नरेश दास आदि मौजूद थे
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार