हिंदू धर्म में कष्टों से मुक्ति पाने के लिए सूर्य पुत्र शनिदेव की पूजा की जाती है। शनिदेव का बहुत अधिक महत्व है। पुराणों के हिसाब से अगर आप किसी समस्या से परेशान हैं तो शनिवार के दिन कुछ टोटके करने से इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या या कोई अन्य दोष हो तो शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दोनों हाथों से स्पर्श करके पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें। इस दौरान "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जप अवश्य करें।
शनिवार को शनि देव के साथ ही भगवान हनुमानजी की भी पूजा करें। शनिवार की शाम को मछलियों को दाना डालें तथा चीटियों को आटा खिलाए। इस से आपका सोया भाग्य जाग जाएगा।
शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में नारियल और लाल रंग का प्रसाद चढ़ाएं। इसे आधा मंदिर में बांटे और आधा खुद खा लें सभी परेशानियां दूर होंगी।
शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं।
शनिवार के दिन किसी भी चीज के बुरे फल को दूर करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने को किसी गरीब को दान देने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है।